गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन नई अनाज मंडी के सभागार में किया गया,इस मासिक बैठक की अध्यक्षता सरदार हरभजन सिंह द्वारा की गई । बैठक में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ द्वारा दर्जनों किसानों की मौजूदगी में कई प्रस्ताव पारित किए गए ।जिनमें क्षेत्र में आवारा पशु किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं प्रशासन की तरफ से इसका कोई ठोस उचित उपाय किए जाने ,क्षेत्र में कई स्थानों पर झूलती हुई विद्युत लाइन दुरुस्त करवाने, विद्युत विभाग द्वारा घरेलू कनेक्शन में ट्यूबवेल पर जो जमानत राशि ली जा रही है उस पर तुरंत रोक लगाए जाने,जिसका भारतीय किसान यूनियन पुरजोर विरोध करती है,घरेलू विद्युत बिलों में जो अधिभार हर माह लिया जा रहा है उसे तुरंत आधा किए जाने,महतोष मोड़ से लेकर शहीद बलजीत सिंह चौक नवाबगंज तक का मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है उसे तुरंत सही किए जाने, ब्लॉक गदरपुर की सभी नहरों की सफाई किए जाने तथा पानी की कच्ची नालियों को पक्का किए जाने के प्रस्ताव पारित किए गए इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ,कृपाल सिंह गुंबर,वीरेंद्र सिंह, सरदार सिंह,बलिहार सिंह,गुरमीत सिंह,अशोक कुमार सेठी, हरभजन सिंह,उस्मान अली ,पाल सिंह,जसवीर सिंह,लुकमान,मेहताब,प्रीत सिंह आदि किसान मौजूद रहे ।








