
गदरपुर । खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर पिछले 25 दिन से कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने भी अपना समर्थन दिया।
इस मौके पर बोलते हुए ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी हर मजदूर का हक है और वह प्राइवेट सेक्टर में भी काम कर चुके हैं वहां पर 8 घंटे कार्य के ₹500प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलती है। लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जो 5000 से लेकर ₹9000 तक काम कर रही हैं उनकी काम करने के घंटे भी तय नहीं है और यह लोग मजबूर होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं राज्य सरकार को उनकी जायज मांग पर ध्यान देना चाहिए और इनका मानदेय बढ़ना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी ₹600 मांग रही आंदोलन कारी आंगनबाड़ियों को आज हम लोग समर्थन देने के लिए पहुंचे हैं और हम लोग राज्य सरकार से मांग करते हैं कि जिस तरह से धूप गर्मी बरसात में सभी त्यौहार तक यहां पर मना रही हैं।राज्य सरकार को उनकी ओर ध्यान देना चाहिए मोदी के परिवार का हिस्सा यह महिलाएं भी हैं और इनको इनका जायज मानदेय मिलना ही चाहिएइस मौके पर बोलते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सेविका कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष मनप्रीत कौर ने कहा कि आज भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्य यहां पहुंचे थे और हमारे आंदोलन को समर्थन दिया है इसके लिए हम धन्यवाद करते हैं और आशा करते हैं कि सरकार तक हमारी आवाज पहुंचेगी और हमारा मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के अन्य सदस्य एवं आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद रहीं।











