
गदरपुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा नगर के आवास विकास में डा, हेडग्वार पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें विधायक अरविंद पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा सहित तमाम लोगों ने सहभागिता की। योग शिक्षक महेंद्र छाबड़ा ने प्रातः कालीन योग शिविर में सैकड़ो लोगों को योग की गतिविधियां करवाई । उन्होंने अनुलोम विलोम सूर्य नमस्कार प्राणायाम सहित तमाम योग क्रियाओं का प्रदर्शन करते हुए प्रशिक्षण दिया उन्होंने कहा ,योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है योग को हमें अपने प्रतिदिन की कार्यशैली में शामिल करना चाहिए जिससे हमारा शरीर हमेशा निरोग बना रहे उन्होंने सभी से निरंतर स्वस्थ रहने के लिए योग करने का आह्वान किया। इस मौके पर सैकड़ो लोगों ने सहभागिता करते हुए एक दूसरे को योग दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।
वहीं रविवार बाजार के सामने निरंकारी सत्संग भवन में भी सेवादार किशन लाल नारंग के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दर्जनों महिलाओं पुरुषों को योग का प्रशिक्षण देने के साथ प्रतिदिन योग करने की अपील भी की गई।













