श्री गुरु रामदास जी सेवा ट्रस्ट के मेंबर पंडित जितेन्द्र शर्मा जी के जन्मदिन के अवसर पर संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पंडित जितेन्द्र शर्मा जी, नरेंद्र शर्मा जी ओर अन्य रक्तवीरों ने शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया ओर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक और प्रदीप सिंह खालसा जी पंडित जी को सम्मानित कियाओर प्रदीप सिंह खालसा ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती बल्कि जनमानस को नई जिंदगी मिलती है और रक्तदान करने वाला भी स्वस्थ और तंदूरुस्त रहता है ।इस खास मौके पर संस्था के अध्यक्ष हरविंदर सिंह चुग, मेंबर पंडित जितेन्द्र शर्मा , नरेन्द्र शर्मा , नीरज उपाध्याय , ममता जीना , सरिता ठाकुर रक्तवीर प्रदीप सिंह खालसा, दिव्यांशु विश्वकर्मा और तमाम साथियों ने पंडित जितेन्द्र शर्मा जी के जन्मदिन को खास बनाया ।







