विधायक मुन्ना सिंह को बंगाली समाज से सार्वजनिक रूप से मांगनी चाहिए माफी


गदरपुर/दिनेशपुर बंगाली समाज के विरुद्ध किसी भी तरह की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह बात कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महामंत्री ममता हलदार ने कही उन्होंने कहा बंगाली समाज उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी हैंउन्होंने कहा कुछ दिन पूर्व गैरसैंण में आहूत विधानसभा सत्र के दौरान गढ़वाल मंडल के विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा आरक्षण विषय पर चर्चा के दौरान उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर में निर्वासित बंगाली समाज के अस्तित्व पर टीका टिप्पणी करते हुए गलत बयानबाजी की है जिससे बंगाली समाज आहत है उनके साथ मौजूद समस्त बंगाली समाज के वरिष्ठ जनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इस प्रकरण की बयानबाजी बंगाली समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा ममता हलदार ने बातचीत करते हुए विधायक चौहान द्वारा दिए गए बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बंगाली समाज उत्तराखंड में ना कोई किरायेदार है और ना ही कोई पर्यटक है उत्तराखंड बंगाली समाज उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी है हलदार ने कहा कि भारत देश के बंटवारे के समय जनपद उधम सिंह नगर एवं देश के 22 राज्यों में अखंड भारत देश के ही पूर्वी बंगाल से विस्थापित होकर आए बंगाली समाज को तत्कालीन सरकारों ने भूमि भवन आवंटित कर बसाया है बंगाली समाज उत्तराखंड राज्य का अभिन्न अंग है!उन्होंने कहा कि विधायक चौहान की अज्ञानता है जिन्हें उधम सिंह नगर के बंगाली समाज को भौगोलिक ऐतिहासिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि का कोई ज्ञान नहीं है! इसी बंगाली समाज में उत्तराखंड राज्य निर्माण में भी अपना विशेष योगदान दिया है इस उधम सिंह नगर को निर्वासित बंगाली समाज, पंजाबी समाज, सिख समाज, पूर्वांचल समाज, देसी समाज,थारू, बुक्सा समाज आदि सभी समाज ने अपने खून पसीने से सींचा है इसलिए विधायक मुन्ना सिंह चौहान को अपनी व्यक्तिगत बयानों में प्रयुक्त किए गैर जिम्मेदाराना शब्दों को वापस लेते हुए सार्वजनिक रूप से बंगाली समाज से माफी मांगनी चाहिए।







