बंगाली समाज मोर्चा के सुभाष व्यापारी का कहना है,मंत्री प्रेमचंद द्वारा पर्वतीय समाज के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी भी है निंदनीय
गदरपुर । बंगाली समाज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने एक प्रेस नोट जारी कर अपने विचार व्यक्त किए हैं उनका कहना था कि विभिन्न सूचनाओं के माध्यम से विदित हुआ ऋषिकेश में सिख समाज के एक दुकानदार भाई के साथ मारपीट की गई तथा उनका धार्मिक रूप से अपमान किया गया। जो कि बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक है। यह उत्तराखंड की संस्कृति के विरुद्ध आचरण है। शासन प्रशासन को इस पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सदन के भीतर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी द्वारा पर्वतीय समाज के लिए गलत बयानी की। इन घटनाओं की कड़े शब्दों में हम निंदा करते हैं। कुछ महीने पूर्व विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान द्वारा बंगाली समाज के लिए अभद्र बयानी की। भाजपा सरकार इन सब मामलों में लीपा पोती कर मामले को शांत कराने में लग जाती है। जो कि बेहद निराशाजनक है। एक मिली जुली संस्कृति उत्तराखंड की पहचान है। सभी समाज का सम्मान बनाए रखना उत्तराखंड सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसमें धामी सरकार की असफलता दिखाई दे रही है। सरकार एवं प्रशासन को त्वरित गति से कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए।

