
गदरपुर । श्री शिव पार्वती मंदिर कमेटी आवास विकास द्वारा आयोजित पंचम श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से पूर्व महिलाओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली । बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर से मुख्य यजमान के रूप में पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार ने अपनी पत्नी रिया गुंबर के साथ सिर पर श्रीमद भागवत धारण की । 108 सुहागिन महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर ढोल नगाड़ों के बीच श्री सनातन धर्म मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए आवास विकास स्थित पंडित दीनदयाल पार्क तक कलश यात्रा निकाली। कमेटी के अध्यक्ष राकेश भुड्डी ने बताया कि मथुरा से आए कथावाचक पंडित बृज गोपाल जी महाराज प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कथा का वाचन करेंगे । वहां सतीश छाबड़ा ,रमन छाबड़ा, श्वेता शर्मा ,धीरज कुमार ,निर्मल नारंग, अंजू भुड्डी ,सिल्की खेड़ा, इंदू ,राजबाला चौहान,पूनम ग्रोवर सहित तमाम लोग शामिल रहे।








