Spread the love

बसंती रंग की ड्रेस में सजे नन्हे बच्चे रहे आकर्षण का केंद्र

गदरपुर । गुरुद्वारा सिंह सभा केला खेड़ा से दोराहा होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा बाजपुर तक आयोजित किए गए श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के नगर कीर्तन मैं विभिन्न जत्थों के अलावा हजारों की संख्या में संगत ने सहभागिता की । नगर कीर्तन का शुभारंभ भाई कुलदीप सिंह ग्रंथी द्वारा सर्वत्र सुख शांति की अरदास के साथ किया गया। नगर कीर्तन मार्ग पर एक सप्ताह पूर्व से ही सेवादारों द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। वहीं पेड़ों को रंग रोगन करते हुए तोरण द्वार एवं झंडे बैनर लगाए गए। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी, पंच प्यारे, रागी, ढाढी, गतका पार्टी एवं शब्द कीर्तनी एवं कवि श्री जत्थों द्वारा गुरबाणी गायन किया गया । नगर कीर्तन मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रसाद आदि का वितरण किया गया । नगर कीर्तन में नगाड़ा,गतका पार्टी के अलावा हाथी, ऊंट एवं घोड़ों पर सवार आकर्षण का केंद्र रहे। लगभग 100 से अधिक नन्हे मुन्ने बच्चे बसंती रंग की ड्रेस में शास्त्रधारी बनकर लोगों को मोहित कर रहे थे। वही संगत द्वारा बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से वातावरण को भक्ति में बनाया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा किला खेड़ा के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन में केला खेड़ा बाजपुर के दर्जनों गांव के लोगों द्वारा सहभागिता कर विशेष सहयोग दिया गया। उन्होंने नगर कीर्तन में सहयोग, सहभागिता एवं तन मन धन से सेवा करने वाले श्रद्धालुओं का हार्दिक धन्यवाद किया ।

You cannot copy content of this page