Spread the love

गदरपुर/रुद्रपुर। मनोरंजन जगत से एक दिल छू लेने वाली पेशकश सामने आई है। प्राइड इंडिया के बैनर तले बन रहे आगामी गीत आज फिर का आधिकारिक टीज़र रिलीज कर दिया गया है। टीज़र सामने आते ही यह गाना सोशल मीडिया और म्यूज़िक प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
इस रोमांटिक गीत के निर्माता हैं साहिल मनचंदा,जबकि गीत में मुख्य भूमिकाओं में शान खन्ना और रश्मि दास नजर आ रहे हैं। टीज़र में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री और भावनात्मक प्रस्तुति ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।
गीत का निर्देशन राहुल प्रजापति ने किया है,वहीं एडिटिंग और डीआई का जिम्मा सूर्यकांत ने संभाला है। गाने को अपनी मधुर आवाज़ दी है गायक जय सिंह ने,जबकि मेकअप और हेयर की जिम्मेदारी रिंकी और शिखा ने निभाई है।
प्राइड इंडिया के संस्थापक साहिल मनचंदा केवल एक निर्माता ही नहीं,बल्कि बॉलीवुड के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर,इवेंट ऑर्गनाइज़र, पॉडकास्ट होस्ट,सेलिब्रिटी मैनेजर भी हैं। इसके साथ ही वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रनवे शोज़ और ब्यूटी पेजेंट्स के डायरेक्टर के रूप में भी सक्रिय हैं।
साहिल मनचंदा की पहचान ऐसे विज़नरी के रूप में है,जो हर उम्र और हर वर्ग के टैलेंट को मंच देने में विश्वास रखते हैं। वे लगातार नए कलाकारों को अवसर प्रदान कर रहे हैं और क्रिएटिविटी को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
‘आज फिर’ का टीज़र रिलीज होते ही देशभर में दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। भावनात्मक संगीत,सशक्त विज़ुअल्स और दमदार टीम के चलते यह गीत रिलीज से पहले ही खास चर्चा में आ चुका है। अब संगीत प्रेमियों को इसके पूरे गाने का बेसब्री से इंतज़ार है।

You cannot copy content of this page