
गदरपुर। शिव मंदिर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में श्री राम बारात का आयोजन किया गया बारात शिव मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग आवास विकास क्षेत्र से होकर शिव मंदिर परिसर पहुंची बारात में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न एवं राजा दशरथ के अलावा अन्य ऋषि मुनि रथों पर सवार होकर चल रहे थे । श्री राम नाट्य क्लब द्वारा महाकाल की झांकियां, कैकई कोप भवन तथा श्री राम बनवास तक की लीला का सुंदर मंचन किया गया । श्री शिव मंदिर रामलीला समिति अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खेमपुर जिला पंचायत सदस्य सिल्की चंद्र खेड़ा का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया ।










