Spread the love

रुद्रपुर10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयुष मंत्रालय द्वारा योग को लेकर रुद्रपुर के गाँधी पार्क में एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ो बच्चे एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे। जहां पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर आलोक शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया।जिसमें तीन बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया यह दौड़ गांधी पार्क के एक चक्कर लगाकर पहुंचने पर पुरस्कार वितरण किया गया। और डॉक्टर आलोक शुक्ला ने बताया कि पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस दिन करोड़ों लोगों ने विश्व में योग किया जो कि एक रिकॉर्ड था। योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्याम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि योग से शा‍रीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है।

You missed

You cannot copy content of this page