विरोधी पक्ष में छाई हुई है मायूसी प्रचार के लिए नहीं मिल रहा जन समर्थन

गदरपुर । 18 गिरधरनगर क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी श्रीमती ज्योति ग्रोवर के ग्राम राजपुर फतेहगंज मे चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम की महिलाओं,माता बहनो का अपार जनसमर्थन मिलने से विरोधी पार्टी के होश गुम हो गए।
ज्योति ग्रोवर को ग्रामीण महिलाओ द्वारा कुछ समस्याओ से अवगत कराया गया जिस पर ज्योति ग्रोवर द्वारा आश्वासन दिया गया कि चुनाव बाद समस्या का निराकरण किया जायेगा उन्होंने कहा, बुनियादी जरूरत की समस्याओं जैसे स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ने साथ ही बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं के लिए कुटीर उद्योगों के रूप में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा । इस दौरान लता देवी,ममता रानी, लक्ष्मी देवी,तारा देवी,रेखा रानी संतोष देवी, मानवती, दानो बाई, आरती रानी, कमलेश, निर्मला देवी, रेखा सैनी, रजनी सैनी, संतो देवी,माया देवी, बबली, अलका रानी, रूपा देवी, भगवती देवी, जसवंत कौर राजेन्दर सैनी, हरभजन सैनी, हरभगवान सैनी आदि महिलाये मौजूद रहे। वही ज्योति ग्रोवर की टीम द्वारा ग्राम कौशलपुर में जनसंपर्क करते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया गया । इस मौके पर राजीव ग्रोवर, विनोद घीक, बिट्टू ग्रोवर, मोहित ग्रोवर ,अमिता बत्रा, संगीता ग्रोवर सहित अन्य लोग शामिल रहे।









