Spread the love

गदरपुर । बरीराई जिला पंचायत क्षेत्र की सदस्य पद की प्रत्याशी कुमारी सुमन सिंह को ग्राम खटोला के सैकड़ो समर्थकों द्वारा लड्डुओं से तोलकर उनका उत्साह वर्धन किया । वही कुमारी सुमन सिंह द्वारा अपने समर्थकों टीम के साथ हरिपुरा जलाशय के अंदर बसे दूरदराज और दुर्गम गांवों का दौरा करने के बाद तिलपुरी पिपलिया नंबर दो, मकरंदपुर, केवल गंज, संतोष नगर, बरीराई, लंगड़ाभोज का तूफानी दौरा किया । जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से सीधा संवाद करते हुए अपनी प्राथमिकताओं और योजनाओं की जानकारी दी। गांव के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और अपनी समस्याओं को भी उनके सामने रखा। प्रत्याशी सुमन सिंह ने भरोसा दिलाया कि यदि जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी और ग्रामीण क्षेत्रों की हर समस्या को प्राथमिकता के साथ हल करेंगी। उन्हें हर वर्ग के लोगों का भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। दर्जनों लोगों की टीम के साथ बिना किसी मतदाता को लालच दिए अपने चुनाव प्रचार में जुटी कुमारी सुमन सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही हरिपुर चार नंबर में भी समर्थकों द्वारा उनको लड्डुओं से तोलकर भारी मतों से जिताने का संकल्प किया गया । वह इधर खेमपुर जिला पंचायत से प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रचार में जुटे दीपक सिंह का भी उनके समर्थकों द्वारा ग्राम नंदपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया वही गत रात्री लड्डुओं से तोल कर उनके पक्ष में मतदान करने का भी सबको आह्वान किया गया ।

You cannot copy content of this page