Spread the love

रुद्रपुर। जाफरपुर मोड़ स्थित मार्किट मे पिछले लम्बे अरसे से जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहाँ एक बार फिर बारिश के कारण पानी सड़क पर जमा हो गया ओर व्यापारीयों की दुकानों पर पानी भरने से जाने से लोगो मे खासा रोष देखने को मिला।
वही विधायक शिव अरोरा स्थानीय लोगो की सूचना पर तत्काल भारी बारिश मे मौके पर पहुँचे ओर लोगो के साथ स्थलीय मुआवजा किया ओर मौके पर जल निकासी की समस्या को जाना।
विधायक शिव अरोरा ने कहा जाफरपुर मे पिछले काफ़ी समय से नेशनल हाइवे द्वारा नाला निर्माण न होने के चलते वहाँ बारिश होने पर कई कॉलोनीयों व वहाँ की मार्किट मे पानी भर जाने से लोगो के व्यापार, जनजीवन प्रभावित होते आ रहा है, वही विधायक द्वारा बताया गया जैसे ही काफ़ी समय पहले लोगो द्वारा यह विषय उनके संज्ञान मे आने के बाद तब के समय उन्होंने एनएच पीडी से वार्ता कर इसके निर्माण का प्रस्ताव भेजा था, जिसमे 50 लाख से अधिक की धनराशि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा जारी कर दी गई है ओर विधायक ने अश्वस्त किया, कि बरसात रुकने के बाद इसके निर्माण का कार्य आरम्भ करवाया जायेगा, जिससे यह हर बार की जल निकासी की समस्या से यहाँ के लोगो को निजाद मिल सके, साथ ही विधायक शिव अरोरा ने अस्थायी जल निकासी हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग से जेसीबी मंगवा कर तत्काल नाला सफाई करवा कर पानी निकलने का कार्य स्वयं मौके पर खड़े होकर करवाया गया,
उन्होंने कहा निश्चित रुप से यह समस्या लम्बे समय से चली आ रही थी,जिसका समाधान नाला निर्माण होने के बाद निश्चित रूप से आने वाले समय में हो जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय लोगो के बुलाने पर पहुँचे विधायक अरोरा की बात सुन वहाँ के लोगो मे एक उम्मीद जगी ओर निश्चित ही भविष्य मे जल भराव की समस्या का समाधान नाला निर्माण के बाद हो जायेगा।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, मनमोहन वाधवा, गदरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, कालू बत्रा, सतीश कक्कड़, सार्थक मुठरेजा, मयंक कक्कड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page