
खानपुर ग्राम पंचायत, जिला उधम सिंह नगर में को संतृप्ति कैंप के अंतर्गत अग्रणी जिला बैंक, बैंक ऑफ बदोड़ा के द्वारा जनसुरक्षा, वित्तीय जागरूकता तथा पुनः के बाई सी की जागरूकता हेतु कैंप का आयोजन किया गया। संतृप्ति कैंप में मुख्य अतिथि अरविंद कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई, देहरादून द्वारा पुनः के वाय सी के महत्व पर जानकारी देते हुए सभी ग्राहको को पुनः केवायसी कराने के लिए प्रेरित किया।श्री प्रतीक अग्निहोत्री, महाप्रबंधक, बरेली अंचल, बैंक ऑफ बरोदा, द्वारा प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा तथा अटल पेंशन योजना पर प्रकाश डालते हुए सभी ग्राहको तथा आमजनों से इन योजनाओ का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर संतृप्ति कैंप जागरुकता रथ को मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई तथा श्री प्रतीक अग्रिहोत्री, महाप्रबंधक बैंक ऑफ बडौदा ने हरी झंडी देकर गंतव्यमान किया ।संतृप्ति कैंप में पर श्री अंजनी कुमार सिंगल क्षेत्रीय प्रबन्धक, रुद्रपुर क्षेत्र ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित जनों सरकार द्वारा पोषित योजनाओ का लाभ उठाने का आह्वान किया ।इस अवसर पर श्री संतोष कुमार पाण्डेय, उप क्षेत्रीय प्रबन्धक, बैंक ऑफ बडौदा श्री रजनीश सैनी, अग्रणी जिला अधिकारी, आरबीआई, श्री चिराग पटेल, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उधम सिंह नगर, नन्दन सिंह शाखा प्रवन्धक सहित बैंक अधिकारी आदि मोजूद थे।









