बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक) ने अपने 118वें स्थापना दिवस पर विश्वास, नवाचार और स्थायित्वपूर्ण वृद्धि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। बैंक के 118वें स्थापना वर्ष की थीम – ‘’भरोसे का सशक्त आधार: नवाचार’ रखी गई है जो वर्षों से ग्राहकों के भरोसे को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए भविष्य की बैंकिंग को आकार देने की बैंक की सोच को दर्शाता है।
इस अवसर पर बैंक ने ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं को पूरा करते हुए बैंकिंग की पहुंच को बढ़ाने और स्थायित्वपूर्ण वृद्धि को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से डिजिटल और तकनीक, संवहनीय बैंकिंग और ग्रीन फायनांस के क्षेत्र में कई नवोन्मेषी उत्पादों और पहलों की घोषणा की।

इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय, रुद्रपुर ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा, रुद्रपुर ने रुद्रपुर के विभिन्न स्थानों पर 118 पौधे रोपे हैं। बैंक ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न कर्मचारियों ने रक्त केंद्र, जेएलएन जिला अस्पताल, रुद्रपुर को रक्तदान किया।
इसके अतिरिक्त, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों की सभी 37 शाखाओं में भी समारोह आयोजित किए गए।
इस अवसर पर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रुद्रपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अंजनी कुमार सिंगल जी ने बैंक की परम्परागत जनहित प्रतिबद्धता दोहराई।








