Spread the love

गदरपुर । खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया ग्राम कुई खेड़ी के गुरुद्वारा सिंह सभा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के बाद भारी दीवान एवं लंगर आयोजित किए गए ग्रंथी भाई गुरदीप सिंह, गुरुद्वारा नानकसर के बाबा प्रताप सिंह तथा समाजसेवी मनजीत सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । बन्ना खेड़ा के रागी भाई शमशेर सिंह द्वारा, सो अमृत गुरु ते पाया, तथा अमृत पीवहु सदा चिर जीवो हरि सिमरत अनंद अनंता, गायन करके संगत को खंडे बाटे की पाहुल अमृत छक कर गुरु वाले बनने के लिए प्रेरित किया वहीं कथा वाचक देवेंद्र सिंघ द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी को पांच प्यारों द्वारा अपने शीश अर्पित करने एवं खालसा साजना दिवस पर प्रकाश डाला और गुरुमुखी अक्षर ज्ञान एवं गुरबाणी का प्रशिक्षण ग्रंथी जी के माध्यम से प्राप्त करने की अपील की । ज्ञानी केहर सिंह और हरजिंदर सिंह ने कविता के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा चलाए गए खालसा पंथ की विशेषताओं का व्याख्यान किया । वहीं गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में रागी भाई नवजोत सिंह ,कविश्री जत्था भाई जुझार सिंह तथा ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह द्वारा कीर्तन एवं कथा का बखान किया गया । इधर गुरुद्वारा माता साहिब कौर दिनेशपुर में भारी दीवान सजाए गए तथा गुरबाणी प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को पुरस्कृत किया गया । इधर ग्राम अमरपुरी ,ग्राम कनकटा, गुरुद्वारा बाबा भूमणशाह मर्दान मजरा, गुरु नानकपुर, गूलरभोज, केशवगढ़, रतनपुरा सहित तमाम ग्रामों में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया ।

You cannot copy content of this page