Spread the love

  • रूद्रपुर आदर्श कालोनी बुध पार्क में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में बाबा साहब को किया नमन

रूद्रपुर ।भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की 134वीं जयंती के अवसर पर आदर्श कालोनी स्थित बुध पार्क में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में महापौर विकास शर्मा पूर्व महापौर रामपाल सिंह, सहित तमाम लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि बाबासाहेब ने तीन मंत्र दिए थे शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। आज हमें इस विचारधारा पर चलना होगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा। बाबा साहब ने अपने बुद्धिमत्ता से देश में सबसे बड़ा बदलाव लाने का काम किया। उनके द्वारा बनाये गये संविधान से करोड़ों लोगों के जीवन में जो परिवर्तन आया है। बाबा साहेब की बदौलत ही आज नागरिकों को उनके अधिकार मिले हैं। वंचितों को आगे बढ़ने का मौका मिला है। हम सब को आज बाबा साहब अंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। अंबेडकर जी के विचारों पर चलने वाला एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा ही है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकारों ने बाबा साहब की स्मृतियों से जुड़े स्थानों को सहेजकर पंचतीर्थ का निर्माण किया है। बाबा साहब का जीवन बहुत ही संघर्षों से भरा हुआ रहा और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हमेशा सभी एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कहा कि जो व्यत्तिफ़ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान नहीं कर सकता उसे भारत में रहने का कोई हक नहीं है। बाबा साहब ने दलितों और वंचितों को जीने का अधिकार दिया। दलित समाज बाबा साहब की बदौलत ही दुर्दशा से उबर पाया है। समाज के लिए उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, योगेश वर्मा, गोपी सागर, राजेश जग्गा, राधेश शर्मा, मदन दिवाकर, जी के शर्मा,अशोक सागर, वेद प्रकाश मौर्या, कृष्ण पाल गंगवार, दीपू रस्तौगी, सतपाल सैनी, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, रामधारी गंगवार, राजेन्द्र राठोर, एमपी मौर्य, मुकेश रस्तौगी, चन्द्रपाल चंदा, राजेन्द्र कुमार आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

You missed

You cannot copy content of this page