
सितारगंज। श्री सनातन धर्म मंदिर से बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई। यह निशान यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बवनपुरी पहुंची। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिनके हाथों में बाबा खाटू श्याम के निशान थे और वातावरण बाबा के जयकारों से गूंज उठा।निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ बाबा के जयघोष लगाए, जिससे नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर उपस्थित विजय कुमार ने बताया कि निशान यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई बवनपुरी स्थित अजय भगत के निवास पर पहुंचेगी।उन्होंने बताया कि रात्रि में वहां बाबा खाटू श्याम का भव्य गुणगान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भजन-कीर्तन होंगे। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।निशान यात्रा के सफल आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं एवं आयोजकों का विशेष योगदान रहा।











