Spread the love

रूद्रपुर/आखिर क्यों पड़ी हल्द्वानी में छापा मारने की जरूरत?अपने जिले में करोड़ों की टैक्स चोरी छिपा वर्तमान समय में जी एस टी विभाग सवालों के घेरे में आ गया है ?
रूद्रपुर/एक बेहद चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया है । उधम सिंह नगर जी एस टी के डिप्युटी कमिश्नर द्वारा हल्द्वानी पहुंच ट्रांसपोर्टर डिंपल पांडे के गोदाम पर एक औपचारिक तथा बचकानी कार्यवाही की गई।जिससे वर्तमान में उक्त विभाग की इज्जत सरेआम नीलाम हो रही है। ज्ञात रहे कि बीती 5/10/2025 को दिन में लगभग 10.30 पर रूद्रपुर से जी एस टी की एक टीम मंगल पड़ाव गली नंबर 1 पर पहुंची एवं ट्रांसपोर्टर डिंपल पांडे के गोदाम पर एक औपचारिक छपा मारा ।सर्वप्रथम डिप्युटी कमिश्नर द्वारा समस्त समान की जांच की गई,,उसके उपरांत किसी प्रकार की कोई अनियमितता ना मिलने पर लगभग 5 घंटे एक फिल्मी तौर पर कहानी तैयार की गई तथा उसके उपरांत गाड़ी माल समेत जब्त कर गौलापार ऑफिस में खड़ी करवा दी गई।जब महोदय से गाड़ी को रिलीज करवाने आदि की बात की गई तो डिप्युटी कमिश्नर विनय ओझा द्वारा हल्द्वानी डिप्युटी कमिश्नर पर नई टीम बनाने एवं नई कार्यवाही करवाने हेतु दबाव बनाया गया।तीन दिन में दो बार छापों की कार्यवाही कहा तक जायज है।डिप्युटी कमिश्नर ओझा द्वारा अपने व अपने उच्च अधिकारियों के निजी स्वार्थ हेतु अपना जिला छोड़ हल्द्वानी में मात्र एक ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध यह कार्यवाही संदेह के घेरे में है।यदि आपको आई एन एस मिला था तो आप अपना खुद का करोड़ों की टैक्स चोरी का जिला छोड़ हल्द्वानी के लालच में क्यों पड़े हैं।क्या पूरे कुमाऊं में एक ही ट्रांसपोर्ट आपको मिला था कार्यवाही के लिए।वही ट्रांसपोर्टर द्वारा बताया गया है कि व्यापारियों की बुकिंग पे जितना माल वाहन में उपलब्ध था वो भी कम नजर आ रहा है।तथा गाड़ी रिलीज करने नाम पर दीवाली का गिफ्ट भी मांगा जा रहा है।आखिर जीरो टॉलरेंस में यह किस तरह से जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है।आखिर बॉर्डर की जगह किस स्वार्थ सिद्धि हेतु सीधे हल्द्वानी ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर पहुंच गए डिप्युटी कमिश्नर उद्यम सिंह नगर।वहीं प्राप्त सूत्रों के अनुसार देहरादून बैठी जी एस टी आयुक्त राज्य कर सोनिका मीणा के चाहते बन गए हैं विनय ओझा।उन्हीं के निर्देशों पर किया जा रहा है ट्रांसपोर्टरों का उत्पीड़न।फिलहाल ट्रांसपोर्टर डिंपल पांडे द्वारा इस अनुचित कार्यवाही हेतु डिप्युटी कमिश्नर उधम सिंह नगर विनय ओझा के विरुद्ध न्याय  वास्ते माननीय न्यायालय की शरण ली जा रही है। फिलहाल पूरा मामला नैनीताल जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

You cannot copy content of this page