
सितारगंज: कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार की अध्यक्षता एवं चिकित्सीय कर्मियों की मौजूदगी में 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज में सीपीआर (कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन) जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ 13 अक्टूबर 2025 को किया गया, जो 17 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम के दौरान जवानों ने सीपीआर प्रतिज्ञा (Pledge) लेकर समय पर सीपीआर के महत्व को समझने, सही तकनीक सीखने व उसका अभ्यास करने का संकल्प लिया। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों में साहस, करुणा और जिम्मेदारी के साथ जरूरतमंदों की मदद करने तथा पेशेवर चिकित्सा सहायता आने तक प्राथमिक सहायता प्रदान करने की शपथ ली। जवानों ने यह भी वचन दिया कि वे परिवार, मित्रों, सहकर्मियों व समुदाय में सीपीआर की जानकारी और इसकी जीवनरक्षक क्षमता के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। इस पहल के माध्यम से एसएसबी जवानों में मानव जीवन के प्रति सम्मान, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बल मिला है। कार्यक्रम में उप कमांडेंट श्री दीपक सिंह जायड़ा, सहायक कमांडेंट (संचार) अरविंद कुमार, निरीक्षक प्रकाश चंद जोशी, उप निरीक्षक सुनील सिंह बद्राल, अमित कुमार, आवेश कुमार विकल, सहायक उप निरीक्षक हिरा चंद सहित दर्जनों जवान उपस्थित रहे।








