
रुद्रपुर। 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षक शाखा रुद्रपुर की ओर से गल्ला मंडी स्थित कार्यालय में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।


कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान, स्वतंत्रता और न्याय प्राप्त करना उसका मूल अधिकार है। लोगों को मानवाधिकार से जुड़े प्रावधानों और आयोग की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही उनसे अपील की गई कि यदि उनके आसपास किसी भी तरह का मानवाधिकार उल्लंघन होता है, तो वह बेझिझक इसकी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षक संगठन के पदाधिकारियों को दें, ताकि पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षक के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चावला ने बताया कि संगठन द्वारा पूरे भारतवर्ष में मानव कल्याण से जुड़े अनेक कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें वृक्षारोपण अभियान, वृद्धाश्रम व बाल आश्रमों में सहयोग, सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यक्रम तथा मानवाधिकार संरक्षण विषयक जनजागरूकता प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी संगठन इन सभी क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
राजेश चावला ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में आमंत्रित सभी लोगों का सम्मान किया गया तथा उन्हें संगठन से जुड़कर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में मानवाधिकार रक्षक अभियान का हिस्सा बनें और एक न्यायपूर्ण एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम का समापन मानवाधिकारों की रक्षा एवं जनजागरूकता को बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया।








