Spread the love


रुद्रपुर | देश में हाल ही में हुई आग से संबंधित दर्दनाक दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की जान जाने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आज कक्षा VI से XII तक के विद्यार्थियों के लिए अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं फायर सेफ्टी ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।इस जागरूकता कार्यक्रम में रुद्रपुर फायर डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ संसाधन व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी रही। फायरमैन श्री नवल प्रभात, श्री भुवन कुमार एवं चालक श्री उमेश हरड़िया ने विद्यार्थियों को आग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को आग के पाँच विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी गई तथा प्रत्येक प्रकार की आग को नियंत्रित करने के उपयुक्त एवं सुरक्षित तरीकों को विस्तार से समझाया गया। संसाधन व्यक्तियों ने आपात स्थिति में धैर्य बनाए रखने, सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करने के महत्व पर विशेष जोर दिया।कार्यक्रम के अंतर्गत फायर एक्स्टिंग्विशर के सही उपयोग का लाइव प्रदर्शन भी किया गया, जिससे विद्यार्थियों को प्राथमिक अग्निशमन तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ। इसके पश्चात आयोजित फायर ड्रिल अभ्यास में विद्यार्थियों ने अनुशासन एवं सतर्कता के साथ सुरक्षित निकास मार्गों का प्रयोग करते हुए निर्धारित स्थानों तक पहुँचने का अभ्यास किया।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि “आज के समय में अग्नि सुरक्षा और आपात तैयारी के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल विद्यालय, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षित रहने के लिए तैयार करते हैं।”कार्यक्रम को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया गया। विद्यालय प्रबंधन ने रुद्रपुर फायर डिपार्टमेंट के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अग्नि सुरक्षा के प्रति सजगता ही जीवन रक्षा की सबसे मजबूत नींव है।

You cannot copy content of this page