Spread the love

गदरपुर। स. भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आयोजन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर मे किया गया है । राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें पंतनगर थाना प्रभारी श्री सुंदरम शर्मा को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ.राजेश कुमार सिंह द्वारा बैज लगाकर और विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुश्री तनीषा चावला को राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अलंकृता सिंह द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया । स.भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर शैलजा जोशी को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पी अग्रवाल द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुंदरम शर्मा ने कहा कि नशे की गिरफ्त में एक बार आने के बाद इसे निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह नशीले पदार्थों के सेवन से बचें। उन्होंने शिविरार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए मादक पदार्थों से संबंधित उनकी तमाम शंकाओं का समाधान भी किया । नेहरू युवा केंद्र की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ स्वयंसेवी तनीषा चावला ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत देश एक युवा देश है और युवाओं द्वारा मादक पदार्थों का सेवन एक बहुत ही गंभीर विषय है । इसका प्रतिकूल प्रभाव उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ देश के विकास पर भी पड़ता है। इसी कारण युवाओं को नशे के दुष्परिणामों को जानकर अपने मानसिक,शारीरिक तथा आध्यात्मिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए व नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण मे अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग की टीम व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page