Spread the love


किच्छा सेवा प्रमुख संत बाबा बचन सिंह जी के द्वारा विधायक तिलक राज बेहड द्वारा विधायक निधि वर्ष 2024–25 के अंतर्गत कराये गए किच्छा दरऊ चौक स्थित संत बाबा फौजा सिंह जी द्वार के पुनोद्धार कार्य का शुभ उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन से पूर्व समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, शांति एवं मंगलकामना हेतु अरदास की गई। इसके उपरांत कार सेवा प्रमुख संत बाबा बचन सिंह जी के कर-कमलों द्वारा विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ। पुनोद्धार कार्य की कुल लागत ₹5,50,000 है।
इस अवसर पर संत बाबा बचन सिंह जी ने इस उत्तम एवं जनआस्था से जुड़े कार्य को संपन्न कराए जाने हेतु विधायक तिलक राज बेहड की सराहना करते हुए उन्हें स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया तथा आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि“संत बाबा फौजा सिंह जी हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायक रहे हैं। समाज हित में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे महापुरुषों के जीवन, विचारों एवं कार्यों से आने वाली पीढ़ियों को अवगत कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का संरक्षण सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द को मजबूत करता है।

कार्यक्रम में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मेजर सिंह, निर्मल सिंह, ओम प्रकाश दुआ, जितेंद्र संधू, हरमीत सिंह राजू, तिरपत पाल, गुरचरण सिंह, , विनोद फुटेला, गुलशन सिंधी, हरभजन सिंह, कर्मजीत सिंह, संतोष सिंह, दलजीत सिंह, डिंपल सिंह, धर्मेंद्र सिंधी, भानु सिंधी, परमजीत सिंह भुल्लर, सुखचैन सिंह, हरविंदर पाल सिंह पप्पू, ताहिर मलिक, जाकिर अहमद, परमजीत सिंह पम्मी, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह मंड, रामबाबू सिंह, शरण पूरेवाल, अशोक मित्रा एवं संतोष ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page