Spread the love

अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर पूर्व सभासद सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

घटना के14 दिन बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


गदरपुर । कुछ दिनों पूर्व वार्ड नंबर 11 में भारी बरसात के कारण ठंडी नदी भी उफान पर आ गई जिसका पानी लोगों के घर में भी घुस गया था नदी का पानी घरो में भर जाने के कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा था इस मामले से जुड़ी एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें अधिशासी अधिकारी के साथ गाली गलौज करते हुए बात की जा रही है वहीं घटना वाले दिन 8 जुलाई को अधिशासी अधिकारी की ओर से एक शिकायती पत्र पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन उक्त घटना को 14 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद गदरपुर में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात संजीव मेहरोत्रा ने बीती 8 जुलाई को थाना गदरपुर में एक शिकायती पत्र सौंपा था जिसमें उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को प्रात: लगभग 9:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति वार्ड नंबर 11 द्वारा कॉल किया गया जो कि ट्रूकॉलर में अयूब अली के नाम से प्रदर्शित हो रहा था उक्त व्यक्ति ने अपने मोबाइल से 1 मिनट 23 सेकंड बात की जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति एवं उसके साथियों द्वारा अधिशासी अधिकारी को टेलीफोन पर बात करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया एवं शारीरिक क्षति, मारने/पीटने की धमकी दी जा रही थी अधिशासी अधिकारी ने तहरीर में बताया कि एक व्यक्ति बृजेश कुमार बिल्लन द्वारा लगभग दो-तीन माह से मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है, और परेशान किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने क्यूआर कोड से ऑडियो गूगल लिंक देकर आरोपियों की जांच करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है, वही मामले के 14 दिन बीत जाने के बाद गदरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना क्रम में बृजेश कुमार बिल्लन पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी वार्ड न.11व अयूब अली पुत्र शरीफ निवासी वार्ड न.11के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 224,352 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

You cannot copy content of this page