Spread the love


सभी कार्यक्रम रहे नंबर वन परंतु विभाजन विभीषिका का दर्द रहा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

गदरपुर । हर वर्ष की भांति नगर के प्रतिष्ठित रेड रोज कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती आशिमा गोयल उप जिलाधिकारी गदरपुर, सम्मानित अतिथि जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष गदरपुर, अध्यक्ष अतिथि सावेद आलम बीडियो गदरपुर द्वारा फीता काटकर किया गया फीता काटने के साथ ही विद्यालय के निर्देशक सरदार नैब सिंह धालीवाल,मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप सिंह धालीवाल, फाउंडेशन अकादमी प्रधानाचार्य संदीप कौर, रेड रोज कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य एकता सक्सेना व चेयरमैन सुभाष गुंबर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 2 से कक्षा 11 तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई, इसके पश्चात स्वागत गीत ,सरस्वती वंदना कार्यक्रम को गति देने में शामिल रहे । इस दौरान कक्षा 2 से 11 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों का आपसी ताल मेल मेल एवं आत्मविश्वास प्रशंसा योग्य था छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नजाकते कव्वाली पर सभी दर्शक झूम उठे । समूह नृत्य में कलर्स आफ कल्चर ,सूफी सिंफनी ,पंजाबी मिक्स डांस, कत्थक, फ्रेंजी आदि शामिल थे। वॉइस ऑफ अनसंग पिलर्स और गुरु शिष्य की लीजेंडरी बांड देखकर सभी दर्शक भाव विभोर हो गए इसके साथ ही कुछ लोक नृत्य जैसे कुमाऊनी, हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी गिद्दा ,पंजाबी भांगड़ा ने सबका मन मोह लिया। मनोरंजन के साथ ही विद्यार्थियों द्वारा गंभीर विषयों प्लास्टिक ऑफ बीट ,अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ग्राउंड पेरेंट्स एक्ट प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में हास्य एक्ट वेडिंग ब्लिस और क्योस और MJ5 न्यूआन क्रू के द्वारा सभी दर्शक हंस हंस कर लोटपोट हो गए । कार्यक्रम के अंत में सीनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए पंजाबी भांगड़ा ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप सिंह धालीवाल ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि देश का भविष्य विद्यार्थियों के ऊपर ही निर्भर करता है, इसलिए हमारे विद्यालय का पूरा ध्यान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की ओर रहता है । विद्यालय की प्रधानाचार्य एकता सक्सेना के नेतृत्व में विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया । विद्यालय के सत्र 2023-24 कक्षा 12 के टॉपर हरमन सिंह को ख्याति सम्मान और इसके साथ ही विद्यालय से 12वीं पास कर चुके छात्र एवं छात्राएं जो अपने जीवन में कुछ मुकाम हासिल कर चुके हैं, को योग्यता सम्मान देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के हेड बाय शुभ नारंग एवं हेड गर्ल सुकृति ने सभी विद्यार्थियों का उचित नेतृत्व किया कार्यक्रम में सभी सीनियर छात्र-छात्राओं ने सराहनीय योगदान दिया । कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा 1947 की विभाजन विभीषिका का दर्द मूवी के माध्यम से किए जाने पर दर्शकों ने खूब सराहना की । इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य गौरव सक्सेना, को कोऑर्डिनेट्स निशा रावल ,हिमानी मुरादिया एवं कोमल शर्मा, मुख्य अकाउंटेंट अवधेश कुमार चतुर्वेदी, दलजीत कौर एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रीत ग्रोवर, राजीव ग्रोवर, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, महामंत्री संदीप चावला, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र पाल सिंह ,परमजीत सिंह ,मनोज गुंबर ,विशाल सक्सेना, नरेंद्र सिंह ग्रोवर ,जसप्रीत सिंह ग्रोवर,सलविंदर सिंह कलसी, मोनाड स्कूल के डायरेक्टर संजय सिंह, जिज्ञासा अकादमी के संजय सिंह ,नक्षत्र सिंह, विक्रम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page