Spread the love


गदरपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पिछड़े हुए इलाके से गदरपुर क्षेत्र में पहुंचकर एक नन्ही बच्ची अपना जोरदार टैलेंट दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रही है । ध्वनि विस्तारक यंत्र से संगीत लगाकर रस्सी पर संतुलन बनाते हुए सिर पर छोटे-छोटे क्लश रखकर बच्ची द्वारा अपनी कला से लोगों को प्रभावित किया जा रहा है । उसकी बहन निशा ने बताया कि परिवार में गरीबी होने के कारण वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए अपनी छोटी बहन को टैलेंट सिखा कर उसकी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि गरीबी के कारण वह पढ़ नहीं पा रहे जबकि उनको पढ़ने का शौक है । परिवार के पालन पोषण और पेट की आग को बुझाने के लिए कुछ ना कुछ तो करना पड़ेगा। निशा नाम बताया कि एक दिन में लगभग 5-6 जगह पर मजमा लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं । वहीं लोगों ने भी नन्ही बच्ची गौरी के कला प्रदर्शन की सराहना की ।

You cannot copy content of this page