Spread the love

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ.,चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने आज डोईवाला क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला से उनके कार्यालय में मिलकर संस्कृत शिक्षा के उन्नयन के संबंध में विचार विमर्श किया। सहायक निदेशक ने विधायक को बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की मंशा के अनुरूप प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खोला जाना है,इस श्रृंखला में उनके विधानसभा क्षेत्र में रानी पोखरी में पहली बार कक्षा एक से आठवीं तक संस्कृत विद्यालय को मान्यता प्रदान की जा रही है,जिससे संस्कृत शिक्षा का प्रचार-प्रसार तो होगा ही साथ में पूरी शिक्षा व्यवस्था को नैतिकता प्रदान करने में मदद मिलेगी। विधायक ने सहायक निदेशक डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के उत्थान के लिए जो भी कार्य किए जा रहे हैं,उसमें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने सहायक निदेशक से इसके लिए भवन निर्माण,फर्नीचर आदि की आवश्यकता के अनुरूप प्रस्ताव उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।

You cannot copy content of this page