Spread the love

गदरपुर। आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव में अशोक हुड़िया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया पिछली कार्यकारिणी को भंग करते हुए पूर्व अध्यक्ष अनिल गगनेजा द्वारा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया । अनाज मंडी में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से अशोक हुड़िया अध्यक्ष,अशोक धीर महामंत्री, राजेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, संजीव अनेजा सह कोषाध्यक्ष, सुरेश खुराना,अमरीक कालड़ा एवं लेखराज कंबोज सचिव मनोनीत किए गए । वही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष टीकम खेड़ा,किशन लाल सुधा एवं बंटी पोपली को जिम्मेदारी सौंपी गई। गौरव गुंबर,परमिंदर बत्रा,रूपेश वाधवा,धीरज कुमार सदस्य बनाए गए । अशोक हुड़िया ने कहा कि व्यापारी हितों के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे सरकार के किसी भी वर्ग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,उन्होंने सभी व्यापारियों से एक जुट होकर सहयोग करने की अपील की है।

You cannot copy content of this page