Spread the love

आज सुबह लगभग 10:15 बजे से अस्कोट, जौलजीवी और डीडीहाट क्षेत्र में एयरटेल की संचार सेवा ठप हो गई, जिससे उपभोक्ताओं को फोन और इंटरनेट सेवाओं में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में खबर पड़ताल ने एयरटेल के TSN (क्षेत्राधिकारी) विमल सिंह से बात की। उन्होंने बताया कि अस्कोट क्षेत्र में हुए भूस्खलन से एयरटेल की OFC लाइन कट गई है। कंपनी की तकनीकी टीम मौके पर मौजूद है और क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

विमल सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें, समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page