
सितारगंज आज मेले के दूसरे दिन भी उत्साह और उमंग का वही रंग देखने को मिला। क्षेत्रवासियों के साथ-साथ दूर-दराज़ से आए दर्शकों ने भी मेले का भरपूर आनंद उठाया। सुबह से ही मेले परिसर में भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई।मंच पर प्रस्तुत कलाकारों ने अपने शानदार गीत, नृत्य और लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ऐसा समा बाँधा कि दर्शक झूम उठे। ढोल- नगाड़ों और बैंड-बाजे की थाप पर कलाकारों ने ऐसी प्रस्तुतियाँ दीं कि पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा लोकगीतों,कुमाऊँनी-जौनसारी व गढ़वाली नृत्य-गीतों के साथ साथ आधुनिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी युवा वर्ग को खूब आकर्षित किया। दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और बार-बार तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। मेले में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम भी प्रशासन द्वारा किए गए, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ।इस तरह उतरायणी मेले का दूसरा दिन भी कला, संस्कृति और मनोरंजन के धमाकेदार कार्यक्रमों के नाम रहा। अब सबकी निगाहें मेले के तीसरे दिन होने वाले मुख्य आकर्षणों पर टिकी हुई हैं। वही उपस्थित कार्यकारिणी के अध्यक्ष हेमंत बोरा ने बताया कि हम हर वर्ष बड़ी ही मेहनत के साथ मेले की शुरुआत करते हैं और हमें इसमें बड़े ही आनंद की अनुभूति होती है इस मौके पर पंकज रावत नवीन निराला हेमंत बोरा भूपेंद्र मटियाली प्रेम सिंह गोनिया बसंत कुमार मनोज बिष्ट गोपाल सिंह बिष्ट आनंद भट्ट कौसनी आदि उपस्थित रहे।











