Spread the love

रुद्रपुर के जिला पूर्ति विभाग में राशन लेने के लिए लोग दर-दर भटकने पर मजबूर हो रहे हैं। जहां पर सस्ता गल्ला विक्रेता बेहतर तरीके से राशन वितरण कर रहे इसके बाद भी उनके राशन कार्ड दूसरी सस्ता गल्ला दुकानों से संबद्ध करने से राशनकार्ड धारक परेशान हैं और डीएसओ कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। ऐसा ही मामला घासमंडी का आया है। जहां पर घासमंडी के लगभग 180 राशनकार्ड धारकों ने डीएसओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना राशन पूर्व में सस्ता गल्ला विक्रेता के यहां से ही दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि 20 वर्ष से सभी कार्ड धारक अपना राशन ले रहे थे कभी कोई समस्या नहीं आई और न ही कभी सस्ता गल्ला विक्रेता ने कोई गलती की। सस्ता गल्ला दुकानदार विकास घई न तो फोन उठाते हैं और न ही दुकान खोलते हैं। इसको लेकर पूर्व में भी सभी कार्ड धारक डीएम से मिले थे तब राशन दिए जाने का आश्वासन मिला था। तब से लेकिर अभी तक इन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल सका।जिले के डीएसओ विपिन कुमार से पूरे मामले में बात की गई तो उनका कहना था कि इन सभी कार्ड धारकों को राशन पूर्व की सस्ता गल्ला दुकान घासमंडी से ही दिलाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। जो भी राशन कार्ड दूसरी दुकान से संबद्ध किए गए हैं वह उन्होंने नहीं किए हैं। पूर्व डी एस ओ ने कई दुकानों को एक दूसरे से संबद्ध किया है। इसको लेकर जल्द वह निर्णय लेंगे।

You cannot copy content of this page