
गदरपुर । बाजपुर के धरना रत किसानों का साथ देने के लिए गदरपुर और दिनेशपुर के सभी किसान भाईयो को सूचित देते हुए कल 10 दिसंबर दिन रविवार को भूमि बचाओ आंदोलन बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड मैं निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली मैं अपने ट्रैक्टरों सहित शामिल होकर सहयोग की अपील की है उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह ने भूमि बचाओ आंदोलन में बाजपुर के किसानों का साथ देने के लिए सभी किसानों से अपील है, उन्होंने कहा कि गदरपुर और दिनेशपुर के किसान भी अपना योगदान दे और बड़ी संख्या मैं सभी ट्रैक्टर लेकर बाजपुर चले किसान चाहे बाजपुर का हो या जिले मैं किसी भी शहर का दर्द हम सभी किसानों का एक जैसा है इसलिए आप सभी किसानों से विनती है कि बाजपुर भूमि बचाओ की इस मुहिम मैं बाजपुर के किसानों का साथ दे कल 10 दिसंबर 2023 दिन रविवार प्रातः 9:00 बजे सभी गांव खेमपुर टंकी गुरुद्वारा साहिब मैं एकत्रित होकर बाजपुर कूच करेंगे झंडे भी खेमपुर मैं ही मिलेंगे कृपया बड़ी संख्या मैं 9 बजे खेमपुर टंकी गुरुद्वारा साहिब पहुचकर सहयोग का आह्वान किया है ।










