गदरपुर । वार्ड नंबर 3 निवासी स्वर्गीय माताजी मीना देवी पत्नी स्वर्गीय श्री सुखलाल का आकस्मिक निधन होने पर उनके परिजनों द्वारा समाजसेवी संजीव अरोड़ा और समन मुंजाल से संपर्क करके माताजी के नेत्रदान के संकल्प के बारे में बताया उनके द्वारा दी गई सूचना पर सीओ आर मित्तल नेत्रदान केंद्र (महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित, अर्जुन आई बैंक राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हल्द्वानी से संबंध्द) अग्रसेन नगर रूद्रपुर उत्तराखंड के चिकित्सकों की टीम द्वारा माताजी के नेत्रदान का कोर्णिया सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया अब उनके नेत्रों से किन्हीं दो लोगों को रोशनी मिल सकेगी । उनके परिजनों पुत्र संजीव कुमार,मोहन सिंह एवं स्वर्गीय जितेंद्र कुमार ,पुत्रियां कुमारी अनुराधा, कमलेश चौहान, अंजू चौहान ,माया चौहान एवं अन्य परिजनों द्वारा की गई नेत्रदान सेवा की विभिन्न समाज सेवी, धार्मिक, राजनीतिक,व्यापारिक,शैक्षिक संगठनों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई।









