गदरपुर । त्रिस्तरीय चुनावों के पहले दौर की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच प्रातः 8:00 बजे शुरू हुई । जिसमें कुछ ग्राम सभाओं के नतीजे सामने आए हैं। जिनमें विजयनगर से प्रधान पद पर मीना विश्वास ,ग्राम बुक्सौरा से प्रधान पद पर मनप्रीत कौर ,श्रीरामपुर से प्रधान पद पर ललित विश्वास, आनंद खेड़ा से प्रधान पद पर चंचल देवी, ग्राम सभा लखनऊ करतारपुर से गगनदीप सिंह प्रधान पद पर 400 से अधिक मतों से तथा ग्राम सभा बड़ा खेड़ा से पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र कोचर के पुत्र आयुष कोचर विजयी हुए , वही आनंद खेड़ा से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर रीना पाइक निर्वाचित घोषित की गई है। वहीं जिलाधिकारी एवं एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों को कड़ी सुरक्षा में चूक न होने के निर्देश दिए गए। वहीं मतगणना के दौरान ग्राम सभा गिरधर नगर से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी ज्योति ग्रोवर के पति भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया । जिससे वह चोटिल हो गए । इधर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा तथा गदरपुर विधायक अरविंद पांडे भाजपा समर्थित कुछ प्रत्याशियों के पक्ष में बहस करते देखे गए।








