Spread the love

उत्तराखंड मंडी अध्यक्ष एवं विपणन परिषद के दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान सफल हुआ।जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना सीएम धामी और संबंधित अधिकारियों से अपडेट ले रहे थे, उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 श्रमिकों को सही सलामत बाहर निकाला जा रहा है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर मेडिकल चैकअप डॉक्टरों के द्वारा किया जाएगा, उन्होंने बताया कि टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर प्रदेश ही नहीं पूरे देश की निगाह उत्तराखंड पर थी, जिसकी गंभीरता समझते हुए सीएम धामी ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए राहत एवम बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए अपना स्वयं का उत्तरकाशी में डेरा डाल दिया, ताकि राहत बचाव कार्य में तेजी आ सके।

You cannot copy content of this page