गदरपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश की निरंतर बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था ,महिलाओं पर अत्याचार ,गैंगरेप आदि को लेकर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया गया। नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा तथा ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष गुरविंदर विर्क के आह्वान पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता वार्ड नंबर 1 गुरुद्वारा भवन के सामने एकत्र हुए । जहां गुरविंदर विर्क ने कहा कि प्रदेश में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति गैंगरेप जैसी घटनाओं के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है । उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को प्रदेश सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा भी शह दी जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से कानून व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की। इस मौके पर शफीक ,भूरा प्रधान, दिलशाद, प्रधान पति शराफत अली मंसूरी ,प्रधान त्रिलोक सिंह, मुकेश भगत, संजीव अरोड़ा, सभासद अमरजीत सिंह, बिल्लन चौधरी ,राजेश बाबा, अजय गाबा, सलीम बाबा, सभासद सुनील कुमार, साहिल गुंबर, इस्तकार अली ,मोहम्मद रिजवान, ताहिर अली, शाहिद अली, वसीम ,आमिल, रोहित मुरादिया, असलम पाशा, मोइनुदीन, विजय गुंबर, नवीन जोशी ,राकेश कुमार ,मनमीत पिंटू, मनजीत सिंह खालसा, बलविंदर, राजू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

