Spread the love

महानगर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका प्रेम चन्द्र का पुतला

रूद्रपुर। धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा सदन में पहाड़ विरोधी टिप्पणी के खिलाफ महानगर कांग्रेस से डीडी चौक पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी के बीच प्रेम चन्द्र अग्रवाल का पुतला दहन किया और उनके इस्तीफे की मांग की।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा एवं महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में डीडी चौक पर एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करत हुए उनका पुतला आग के हवाले किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में इस्तेमाल किए गए अपशब्द राज्य निर्माण की मूल भावना के िऽलाफ हैं और इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक भाजपा के लोग हिंदू मुस्लमानों को आपस में लड़ाने का काम करते थे अब पहाड़ और मैदान के नाम पर भी खाई खोदने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार ऐसी मानसिकता देऽने को मिल रही है, जो जनता के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रही है। सीपी शर्मा ने कहा कि भाजपा के विधायक और नेता बेलगाम हो गए हैं। वह आए दिन अनर्गल बयानबाजी करने के साथ सत्ता की हनक भी लोगों को दिऽा रहे हैं लोगों को कभी जाति धर्म में बांटते हैं कभी बंगाली समाज को आहत करने का काम करते है

महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक प्रत्याशी रही मीना शर्मा ने कहा कि भाजपा के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सारी मर्यादा तार-तार कर दी है। उन्होंने जो बयान दिया है उससे कांग्रेस आहत हैं। जिस जनता ने भाजपा को सत्ता सुख भोगने का मौका दिया है आज उनके मंत्री उसी जनता को गाली देने का काम कर रहे हैं। मीना शर्मा ने कहा कि प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने सिर्फ पहाड़ के लोगों को गोली नहीं दी है बल्कि अपने ही मुख्यमंत्री को भी गाली दी है, क्यों कि मुख्यमंत्री खुद पहाड़ से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को ऐसे घृणित विचार रऽने वाले मंत्री पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और तुरंत मंत्री पद से बऽार्स्त कर देना चाहिये।

इस अवसर पर महानगर महामंत्री सुनील आर्य, मानस बैरागी, अर्जुन विश्वास, उमर खान, बाबु विश्वकर्मा ,वीरेंद्र कोली पार्षद बाबू खान, चिराग कालड़ा,अशफ़ाक सेवा दल अध्यक्ष संजीव रस्तौगी, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, जिला सचिव आजम खान,पार्षद प्रत्याशी संजीव राठौर, निसार खान, वार्ड अध्यक्ष रामपाल सिंह, नवीन खेतवाल, इन्दर रौतेला, फरीद मंसूरी उमाशंकर, इकरार, जमील खान,, सेवा राम, पप्पू कोली, , राहुल प्रजापति, सुहेल खान, अनुज दीक्षित, नरेश पाल, रविन्द्र गुप्ता, रिजवान लाला, अशफाक अहमद,अभिमन्यु साना विक्रम रावत, शंभू मौर्य आदि जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के नेता गण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page