Spread the love


गदरपुर । खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा इस मौके पर सुनीता रानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि उनकी चार मुख्य मांगे हैं हम न्यूनतम मजदूरी की मांग कर रहे हैं जबकि आज का मजदूर ₹600 से 700 रुपए प्रतिदिन के कमाता है और हम लोग पढ़े-लिखे होने के बावजूद 9300 रुपए महीना मानदेय में काम कर रहे हैं हमारा आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से चल रहा है और हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो यह धरना अनिश्चितकाल तक चलेगा, इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,सहायिका एवं मिनी कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष मनप्रीत कौर ने बताया कि चार मुख्य मांगे हैं जिसमें मुख्य मांग 18000 रुपए प्रतिमाह वेतन, 60 वर्ष पूर्ण होने पर ₹200000 का प्रावधान, गोल्डन कार्ड और 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उचित मानदेय की वृद्धि हमारी मांगे हैं। रेखा नेगी प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर संगठन द्वारा आगामी रणनीति बनाई जाएगी ।

You cannot copy content of this page