गदरपुर/रुद्रपुर । कीर्ति खड़का एक प्रसिद्ध इवेंट होस्ट हैं,जिसने अपनी अद्भुत एंकरिंग क्षमताओं और आकर्षक व्यक्तित्व से अपनी अलग पहचान बनाई है,कीर्ति एंकर के साथ साथ एक गायिका भी है जो श्रोताओं को मंच पर बांधे रखने की क्षमता रखती हैं।
देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड कार्यक्रम में पहुंची कीर्ति ने एक मुलाकात में बताया कि आकर्षक व्यक्तित्व दर्शकों को अपनी ओर खींचता है।सुरीली आवाज समारोह को रोचक बनाती है।उन्होंने बताया कि किसी भी इवेंट को सफल बनाने के लिए होस्टिंग शैली बेहतर होनी चाहिए,जो दर्शकों को समारोह में पूरी तरह से डूब जाने का अनुभव कराती हो। इसके साथ ही दर्शकों से जुड़ने की क्षमता उन्हें समारोह के अनुसार अपनी होस्टिंग शैली को बदलने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि समारोह को रोचक बनाने के लिए सामान्य ज्ञान का होना जरूरी है जो कि रुचि बनाए रखने में मदद करती है। इवेंट के अनुभव सांझा करते हुए कीर्ति खड़का ने बताया कि उन्होंने कई प्रमुख अवार्ड शो, शादियों,पार्टियों और कॉरपोरेट इवेंट्स में होस्टिंग की है। उनके अनुभव में विविधता है और उन्होंने हर समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कीर्ति खड़का को सर्वश्रेष्ठ इवेंट होस्ट का पुरस्कार,अवार्ड शो होस्टिंग में उत्कृष्टता का पुरस्कार,कॉरपोरेट इवेंट होस्टिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार समेत दर्जनों पुरुस्कार मिल चुके हैं वह अब क्षेत्र की प्रमुख इवेंट होस्ट बन चुकी है। कीर्ति खड़का का कहना है कि वह अपने क्षेत्र में और भी ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं। उनकी मेहनत, प्रतिभा और आत्मविश्वास उन्हें और भी सफलता की ओर ले जाएंगे। उनका कहना है कि इन दिनों युवाओं का रुझान ऐसे कैरियर की ओर अधिक हो गया है जो उन्हें ग्लैमरस लगता है। स्टेज एंकरिंग ऐसा ही एक कैरियर है जो आपको नाम कमाने व अपनी खुद की अलग पहचान बनाने का मौका देता है, आप एक जैसा काम लगातार करके बोर हो जाते हो,आपको वैरायटी पसंद हो तो यह कैरियर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि जो पिछले इवेंट के अनुभव हैं वे दूसरे इवेंट में वैसे ही होंगे,कतई जरूरी नहीं है, चाहे इवेंट एक ही प्रकार के हों, लेकिन फिर भी हर इवेंट अपने आप में भिन्न होता है। आपकी याददाश्त अच्छी हो व इवेंट से जुड़ी कोई भी बात बताए जाने पर वो आपको तुरंत समझ आ जाती हो और याद रहती हो। अक्सर इवेंट्स में सभी लोग बहुत व्यस्त होते हैं। किसी को पार्लर जाना होता है,किसी को अपना परफॉरमेंस तैयार करना होता है तो किसी को दूसरों के पेमेंट देखना होते हैं। ये तो हुई घर के या संस्था के लोगों की बात। यदि आप किसी इवेंट कंपनी के जरिए से वहां एंकरिंग के लिए बुलाए गए हैं तो आप इवेंट कंपनी के प्रतिनिधि पर भी इवेंट वाले दिन ज्यादा निर्भर नहीं हो सकते क्योंकि उन्हें कार्यक्रम के दूसरे अरेंजमेंट देखने होते हैं, जैसे कैटरिंग,डेकोरेशन,साउंड, हास्पिटैलिटी इत्यादि।
उन्होंने बताया कि इस कैरियर में आपको एक बड़ी सभा को संबोधित करना होता है,ऐसे में आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होना अनिवार्य है। जिस राज्य में आप होस्ट कर रहे हैं वहां की भाषा पर आपकी अच्छी पकड़ हो व इंग्लिश भाषा आना तो आजकल हर कैरियर की मांग है, ऐसे में यह कैरियर भी इससे अछूता नहीं है।
एंकरिंग फील्ड में अच्छा करने के लिए आपकी पर्सनैलिटी अच्छी होना भी जरुरी है। फैशन, स्टाइल व विभिन्न अवसरों पर किस तरह के परिधान पहनने की समझ होना चाहिए। आप स्टेज पर होते है। किसी बड़ी कंपनी या संस्था का प्रतिनिधित्व कर रहे होते है व कई बार जिस इवेंट एजेंसी ने आपको बुलाया है,उस कंपनी की रेप्युटेशन आपके परफॉरमेंस पर निर्भर करती है ऐसे में आपका अच्छा दिखना से लेकर बोलना तक सब कुछ मायने रखता है। आपको विभिन्न तरह के इवेंट्स में रुझान होना चाहिए। आपको किसी इवेंट में इंटरेस्ट लेने की कोशिश न करनी पड़ती हो,ये आपके अंदर से ही आना चाहिए। आपको इवेंट को यादगार बनाने के लिए नए-नए आइडियाज आते हों व आप रचनात्मक हों।


















