
सितारगंज के शिशु मंदिर स्कूल में स्वयंसेवक संघ की हुई एक आवश्यक गोष्टी जिसमें संघ के पर्यावरण प्रमुख संतोष मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने संघ के इतिहास और वर्तमान गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
संतोष मिश्रा ने बताया कि वर्ष 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गई थी और वर्ष 2026 में संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। इसी क्रम में हिंदुत्व और सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संघ द्वारा व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 700 स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर संपर्क किया, जिसमें से करीब 500 लोगों को संघ से जोड़ा गया है।उन्होंने आगे बताया कि संगठनात्मक दृष्टि से नगर को 6 हिस्सों में विभाजित किया गया है, ताकि कार्य अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सके। इसी के अंतर्गत आने वाले समय में तीन हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही इन सम्मेलनों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ये हिंदू सम्मेलन महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट व सितारगंज रामलीला ग्राउंड एवं पर्वतीय रामलीला ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे।बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन को और मजबूत करने तथा समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई। इस मौके पर सितारगंज नगर पालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह, अनिल गर्ग, आदेश ठाकुर, सभासद रवि रस्तोगी भाजपा नेता राकेश त्यागी ,भाजपा नेता अनिरुद्ध राय ,आनंद बल्लभ भट्ट, पवन अग्रवाल ,दीपक गुप्ता, पंकज रावत, मुन्नी पांडे, श्रुति विश्वास ,आशीष पांडे, संतोष मिश्रा ,पवनराना ,भगवान सिंह भंडारी, जी एस बेदी, मुकेश श्रीवास्तव ,अतेंद्र भुल्लर ,बूटा सिंह ,आदि मौजूद रहे










