
गदरपुर। क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा संचालित मौर्य एकेडमी इस क्षेत्र में सर्वाधिक रिजल्ट देने वाली एकमात्र ऐसी एकेडमी है जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राएं सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में चयनित होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं
एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि मौर्य एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर अमरेश चंद्र वर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम रुस्तमपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेश ने रेलवे भर्ती के ग्रुप डी की परीक्षा पास कर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर चयनित होकर अपना और इस एकैडमी का नाम रोशन किया हैअमरेश चंद्र वर्मा का रेलवे में चयन होने पर एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने अमरेश चंद्र वर्मा को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और एकेडमी में मिष्ठान वितरण किया गया। एकेडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार एवं समस्त स्टाफ और एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने इनको शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।










