Spread the love

गदरपुर। विधायक अरविंद पांडे ने एक प्रतिष्ठान में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपने द्वारा विधायक निधि से करवाए गए विकास कार्यों का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी गई है। विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि बुक्सा समाज को नई पहचान दिलाने के लिए उन्होंने उनके नाम पर खेमपुर में एक स्टेडियम का निर्माण कराया है। इसके अलावा गूलरभोज क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का पूरा प्रयास किया गया है। विधायक अरविंद पांडे ने बताया कि उनके कार्यकाल में गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं। इनमें डल बाबा से डैम के नीचे रोड, पार्किंग, टॉयलेट व्यवस्था और नौकायन (Boating) शामिल हैं। इसके अलावा दिनेशपुर क्षेत्र में हॉट चौड़ में नया भवन, स्टेडियम, ऑडिटोरियम, दिनेशपुर के चंडीपुर में नया भवन, कुल्हा क्षेत्र में स्टेडियम और थारू जनजाति के लिए हॉस्टल बनाया गया है। विधायक अरविंद पांडे ने बताया कि केलाखेड़ा में नया राजकीय इंटर कॉलेज और स्टेडियम बनाया गया है। इसके अलावा क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए उनके द्वारा हर दुख-सुख में पहुंचने का प्रयास किया गया है। विधायक अरविंद पांडे ने बताया कि गदरपुर बाईपास, गदरपुर अनाज मंडी, श्री सनातन धर्म मंदिर में विशाल हॉल, गदरपुर डिग्री कॉलेज की अक्षय पात्र योजना, पुराने कन्या स्कूल में हॉस्टल और नया हॉस्टल का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा नवनिर्मित बस स्टेशन, गदरपुर मटकोटा मार्ग और सकैनिया में स्टेडियम व कबड्डी हॉस्टल का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि बुक्सा जनजाति के प्रेरणा स्रोत राजा जगतदेव जी डल बाबा मंदिर में मूर्ति स्थापना और पिछले 6 वर्षों से वहां मेला का आयोजन किया जाना जन सहयोग से उनकी उपलब्धि है। सुरजीत सिंह,राकेश भुड्ढी, शिवा तिवारी, विजय कश्यप, चंकित कुमार, शुभम पांडे,विपिन गुप्ता, रवि पाल आदि थे ।

You cannot copy content of this page