गदरपुर/दिनेशपुर । वार्ड नंबर 3 चंडनगढ़ स्थित काली मंदिर परिसर में दुर्गा शक्ति महिला कल्याण समिति व युवक मंगल दल की ओर से सोमवार से अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हो गया। इससे पहले महिलाओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली।आमंत्रण अधिवास के बाद मंगल घट की स्थापना हुई। इसके बाद बाबा प्राण बल्लभ दास जी की अगुवाई में मंगल ध्वनि के बीच16 प्रहर व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ। संकीर्तन बुधवार सुबह छह बजे तक चलेगा। इसमें जगन्नाथ संप्रदाय उड़ीसा, हरिगोपाल संप्रदाय धर्मनगर, श्री हरिचांद गुरुचांद संप्रदाय सुंदरपुर, मानव मुक्ति संप्रदाय आनंदखेड़ा, राधा गोविंद संप्रदाय महाराष्ट्र की मंडली भाग ले रही हैं। वहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष काबल सिंह, कालीपद विश्वास, प्रशान्त मालाकार, प्रणव शील,अनीता विश्वास, शिखा शील, शैलेंद्र विश्वास, लक्ष्मी राय सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद थे।







