Spread the love


चंपावत जिले के लोहाघाट में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है कृषि विज्ञान केंद्र में जहां क्षेत्र के किसानों को कृषि की वैज्ञानिक विधि व उन्नत बीज उपलब्ध कराने के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा आधुनिक खेती की जानकारी दी जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉक्टर दीपाली तिवारी पांडे ने बताया केंद्र में किसानों को उन्नत खेती, वैज्ञानिक तकनीक की गहनता से जानकारी देने के साथ-साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसके अलावा किसानों को रोजगार से जोड़ने के लिए मशरूम की खेती करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें मशरूम उगाने का प्रशिक्षण भी केंद्र के द्वारा दिया जा रहा है ।तथा वर्तमान में कृषि रथों के माध्यम से दूर-दूर क्षेत्र के किसानों तक कृषि की आधुनिक तकनीक को पहुंचाया जा रहा है तथा सरकार के द्वारा किसानों के हित में चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ।डॉ दीपाली ने कहा जब दूर-दूर क्षेत्र के किसान केंद्र में आकर अपनी समस्या बताते हैं तो किसानों की समस्याओं का समाधान करने में काफी खुशी होती है। उन्होंने कहा केंद्र का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र के प्रत्येक किसान को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ किसानों को रोजगार से जोड़ना है ताकि दूर-दूर क्षेत्र के किसान भी अधिक से अधिक कृषि उत्पादन, दुग्ध उत्पादन व मत्स्य पालन कर अपनी आय को बढ़ा सके ।कहा केंद्र के वैज्ञानिक इस कार्य में भी जान से जुटे हैं। जिसमें समय समय पर अन्य विभागों का सहयोग भी लिया जाता है।

You missed

You cannot copy content of this page