
सितारगंज मार्केट मेंसे खेती में काम आने वाली विशेष प्रकार की मशीनें पहुंची है जिनको सितारगंज की मार्केट मैं घुमाया गया मशीनों को देखकर क्षेत्रवासी हक्के-बक्के रह गए तो वही उपस्थित मशीन को चलाने वाले ड्राइवर रवि से बात हुई उन्होंने बताया कि इस मशीन को हम खेतों में छिड़काव करने के लिए लेकर आए हैं और हमारे पास 10 से 12 मशीनें हैं अगर कोई भी किसान खेतों में छिड़काव करवाना चाहते हैं तो वह हमारे से संपर्क करें एक एकड़ खेती का₹300 चार्ज पड़ेगा और इससे छिड़काव करने के बाद खेत में किसी भी तरह का खरपतवार या गुल्लीडंडा नहीं रहेगा इससे छिड़काव करने के बाद किसान की खेती अच्छी होगी और किसान की आए भी बढ़ेगी ।










