
रुद्रपुर वार्ड नंबर 20 के पार्षद परवेज कुरैशी का एक वीडियो जिसमें वह एक दुकान के अंदर मारपीट करते नजर आ रहे हैं तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें अब पुलिस में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित ने चौकी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया कि प्रार्थी सहजाद पुत्र जुल्फेकार अहमद निवासी भूत बगंला वार्ड न0 20 रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर का निवासी है महोदय प्रार्थी की मिठाई की दुकान है भूत बांग्ला वार्ड न0 20 रुद्रपुर का पार्षद परवेज कुरैशी जिसने मुझसे डेढ़ कुंटल लड्डू बनवाये थे जिसके 20 हजार रुपये हुआ थे परवेज कुरैशी ने मुझे 15 हजार रूपये नकद दे दिए थे बाकि के 5 हजार रुपये बकाया रह गए थे जब प्रार्थी ने अपने बचे हुये पैसे मांगे तो उक्त परवेज कुरैशी ने प्रार्थी के बकाया 5 हजार रुपये तो दे दिए और पैसे देने के 1 घंटे बाद परवेज कुरैशी मेरी दुकान पर आता और मुझसे माँ बहन की गन्दी- गन्दी गाली गलोच करने लगता है व दुकान पर आकर प्रार्थी से हाथापाई करने लग जाता है और जान से मारने की धमकी देता है जिसका CCTV वीडियो प्रार्थी के पास है। वीडियो में भी पीड़ित की दुकान में आ कर परवेज कुरेशी द्वारा मारपीट की जा रही हैं और कुछ लोग बीच बचाव करते नजर आ रहे है। फिलहाल मामले की जनता को देखते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर परवेज़ कुरैशी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ओर जांच शुरू करदी है।










