वसुधैब कुटुम्बकम् के तत्वाधान में समाज जागरूकता से हुआ 13वां नेत्रदान
नेत्रदान से उन हजारों दृष्टिहीन लोगो के जीवन मे जीते जी रोशनी मिलने की उम्मीद बंधी है, जिनके जीवन मे सिर्फ अंधेरा है। जो जीवित होने के बाद भी अपने माँ- बाप , परिवार व संसार को अपनी आंख से देखने को तरस रहे हैं। ऐसी ही उम्मीद बांधी है ब्रह्मलीन श्री वजीर चंद जी के परिवार ने। श्री वजीर चंद मदान जी का आज दिनांक 4 अप्रैल प्रातः स्वर्गवास हो गया। बड़े गर्व की बात है कि उनकी दोनो आंखें इस दुनियां में रहकर दो दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन का अंधकार दूर कर सकेंगी। मदान जी के देहावसान के पश्चात उनके सुपुत्र सुशील मदान एवम जितेंद्र मदान जी ने नेत्रदान की सहमति प्रदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । उनकी मृत्यु के बाद भी अब उनकी आंखें दुनिया देखती रहेंगी । उनके नेत्रदान से दो नेत्रहीनों के नेत्र प्रकाशित होंगे और उनके प्रिय जन उनकी स्मृति को अमरत्व प्रदान करेंगे ।मदान जी स्वयं समाज सेवा व धार्मिक कार्यों में संलग्न रहे । यह सराहनीय कार्य भी उनके जीवन प्रवृत्ति के अनुरूप है ।वसुधैव कुटुम्बकम के दायित्वधारियों की देखरेख में सीएल गुप्ता मुरादाबाद से आई / नेत्र विभाग की टीम ने कागजी औपचारिकता पूरी कर ब्राह्मलीन वज़ीर चंद मदान जी के शरीर से दान की गई आंखे (कॉर्निया) प्राप्त कीं ।
वसुधैव कुटुम्बकम् के सचिब प्रियांशु बंसल जी ने बताया कि वसुधैब कुटुम्बकम् क्षेत्र के लोगों में नेत्रदान हेतु जागृति लाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि वसुधैब कुटुम्बकम् के प्रयास से अब तक 13 नेत्रदान हो चुके हैं जिससे दोगुने लोग लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने नवबर्ष की पूर्व संध्या पर काशीपुर महाराणा प्रताप चौक पर श्री हनुमान चालीसा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए नगर वासियों को भी पुनः धन्यबाद दिया।संस्थापक सदस्य दीपक मित्तल जी ने बताया कि नेत्रदान करने से किसी प्रकार का देह भंग नही होता है, केवल आँख के ऊपर की पर्त ली जाती है । सनातनी समाज मे महर्षि दधीचि जैसे अनेकों उदाहरण है जिन्होंने समाज हित में अपना पूरा देह तक दान दे दिया। उन्होंने ये भी बताया कि नेत्रदान करवाने के लिए वसुधैब कुटुम्बकम् के नेत्रदान सहायता हेतु (24×7)98370 80678 या 9548799947 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है ।
वसुधैव कुटुम्बकम् के संस्थापक सदस्य ca सचिन अग्रवाल जी ने बताया कि 6 अप्रैल को प्रभु श्री रामनवमी के अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के तत्वधान में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में वसुधैब कुटुम्बकम अपने सभी सदस्यों सहित सम्मिलित होंगे। उन्होंने नगर के सभी सनातियों से शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आवाहन किया । संस्था के संरक्षक योगेश जिंदल जी व संस्थापक सदस्य अजय अग्रवाल जी, आशीष गुप्ता जी, दीपक मित्तल जी, अनुज सिंघल जी, अंकुर मित्तल जी, सीए सचिन अग्रवालजी, सौरभ अग्रवाल ने वसुधैव कुटुंबकम् काशीपुर द्वारा सम्पन्न कराये इस महान कार्य के प्रति मदान परिवार का आभार व्यक्त किया और परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति की प्रार्थना की । साथ ही क्षेत्र वासियों से मरणोपरांत नेत्रदान कराने में सहयोग का आवाहन किया। ब्रह्मलीन श्री वजीर चंद मदान जी के नेत्रदान से समाज हित में संलग्न राजकुमार सेठी जी व अनुराग गोयल जी का विशेष सहयोग रहा।


