
गदरपुर । ग्राम सूरजपुर नंबर 1 में बैसाखी पर्व,खालसा पंथ साजना दिवस पर ग्रामीणों द्वारा नशा मुक्त समाज सृजन तथा गुरु वाले बनने का संकल्प दोहराया गया । ग्राम सूरजपुर नंबर एक के नवनिर्मित गुरुद्वारा भवन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत निशान साहिब का बसंती रंग का चोला चढ़ाकर सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई । अखंड पाठ के भोग के बाद भारी दीवान एवं लंगर आयोजित किए गए, जिसमें एसजीपीसी के उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्र प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह ने कहा कि बैसाखी वाले दिन पांच प्यारों द्वारा अपने शीश गुरु गोविंद सिंह को अर्पित करने तथा अमृत छककर खालसा पंथ की सर्जना की गई थी जिसका उन्होंने सुंदर शब्दों में वर्णन किया । कथावाचक देवेंद्र सिंघ द्वारा बताया गया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में सर्वधर्म समाज से संबंधित महापुरुषों की वाणी का संग्रह तथा हर वर्ग के लोगों के लिए एकता का उपदेश दिया गया है । उन्होंने सिख धर्म की समाज भलाई संबंधी विशेषताओं का वर्णन करते हुए गुरुमुखी अक्षर ज्ञान एवं गुरबाणी का प्रशिक्षण ग्रंथी जी के माध्यम से प्राप्त करने का आहवान किया। इस दौरान भाई अमन सिंह द्वारा गुरु इतिहास संबंधी शब्द कीर्तन किया गया । कार्यक्रम समापन पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी संगत का सहयोग के लिए धन्यवाद तथा ग्रंथी भाई मुख्तार सिंह द्वारा सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई ।












